मुंबई पहुंची भारत की पहली Hospital Train, अब तक बचा चुकी है 12 लाख लोगों की जान
Image Credit: Twitter@ANI
कल भारत की पहली अस्पताल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंची। 1991 में शुरु हुई लाइफलाइन एक्सप्रेस ने 19 राज्यों के 138 जिलों में 201 ग्रामीण स्थानों का दौरा करके अबतक 12 लाख रोगियों का इलाज किया है। जिनमें सर्जरी के 1.46 लाख मरीज भी शामिल हैं। चलता-फिरता अस्पताल होने की वजह से इस ट्रेन का नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस रखा गया। ट्रेन में मरीजों की जांच से लेकर सर्जरी तक होती है।