29 दिसंबर से 180 Kmph. की रफ्तार पर दिल्ली-वाराणसी दौडे़गी T-18, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Image Credit: Shortpedia
देश की पहली इंजन रहित ट्रेन 18 को PM मोदी 29 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों के मुताबिक PM मोदी इसे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इसके साथ ही ये शताब्दी ट्रेनों की जगह इसे चलाया जाएगा। ICF चेन्नई द्वारा 100 करोड़ की लागत से बनी ट्रेन 18 देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। हाल ही में दिल्ली-राजधानी रूट पर ट्रायल के दौरान ये 180 Kmph. की स्पीड से दौड़ी थी।