भारतीय रेलवे ने Ola, Uber और Meru से ही कमा लिए 21 करोड़ रुपए
Image Credit: Shortpedia
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन के अनुसार, 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्तीय वर्ष में अकेले पार्किंग शुल्क के माध्यम से रेलवे राजस्व में लगभग 20.93 करोड़ रुपये मिले हैं। ये राजस्व Ola, Uber और Meru जैसी कैब सर्विसेज से एकत्र हुआ है। यह रेलवे द्वारा ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की एक बड़ी मात्रा के लिए बड़ा व्यापारिक मौका देता है। हर दिन औसतन लगभग बीस मिलियन लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।