लद्दाख: 18000 फीट ऊंचाई, ग्लेशियर से गुजरेगी दुनिया की पहली सड़क
Image Credit: Thrillophilia
BRO दुनिया की सबसे ऊंची ग्लेशियर को काटकर सड़क बना रहा है। जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे। ये क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख में है। करीब 18,000 फुट की ऊंचाई पर बन रही ये सड़क सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी। अधिकतर सर्दियों के महीने में इनका संपर्क बाकी हिस्सों से कट जाता है। सासेर ला को सासेर दर्रा के नाम से भी जाना जाता है। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में पड़ने वाला ये सबसे ऊंचा दर्रा है।