अमेरिका में गिरफ्तार 129 छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन-ईमेल सेवा
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका में एडमिशन घोटाले में 130 विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 129 भारतीय हैं। अमेरिका में मान्य दस्तावेजों के बिना रह रहे लोगों को पकड़ने के लिए गृह विभाग ने एक फेक यूनिवर्सिटी बनाई। जहां 2 दिन पहले ही 200 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार हुए। बता दें 129 छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने हॉटलाइन और ईमेल सेवा शुरू की है। विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज से टि्वटर पर छात्रों के दोस्त और परिजन मदद मांग रहे हैं।