पाकिस्तान को जबरदस्त झटका, अब भारत करेगा चाबहार बंदरगाह का संचालन
Image Credit: Shortpedia
पाक को झटका देते हुए अफगानिस्तान एवं मध्य एशिया के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित चाबहार बंदरगाह के संचालन की कमान भारत ने बीते दिन संभाल ली। बता दें भारत-अफगानिस्तान-ईरान का उद्देश्य इस बंदरगाह को अंतरराष्ट्रीय माल परिवहन के लिए लोकप्रिय बनाना है। तीनों देशों की चाबहार समझौते के क्रियान्वयन संबंधी समिति की सोमवार को चाबहार में पहली बैठक हुई। इसी दौरान ईरान ने संचालन की कमान भारत को सौंपी।