भारत-पाक के बीच 19 अप्रैल से बंद होगा नियंत्रण रेखा पार व्यापार
Image Credit: Shortpedia
गृह मंत्रालय के आदेश पर भारत ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पार व्यापार को निलंबित कर दिया, जोकि 19 अप्रैल से प्रभावी होगा। दरअसल, सरकार को पाकिस्तान की तरफ से होने वाले व्यापार के दौरान अवैध गतिविधियों, अवैध मादक पदार्थों और नकली मुद्रा के प्रसार की रिपोर्ट मिली थीं। ऐसी जानकारियां NIA की जांच में सामने आईं। फिलहाल सलामाबाद और चाकन-दा-बाग में LoC Trade को निलंबित किया गया है।