अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एसपी त्यागी और उनके भाई को बेल
अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकॉप्टर घोटाले में एयरफोर्स के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और उनके दो चचेरे भाईयों को जमानत दे दी गई है। कार्लो गेरोसा और जीआर हेश्के सहित अन्य आरोपी अदालत के सामने पेश नहीं हुए, इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई। बता दें कि साल 2010 में 3600 करोड़ रु. में 12 VVIP अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था। आरोप है कि इस सौदे को हासिल करने को अगस्ता वेस्टलैंड ने भारतीय अधिकारियों को 423 करोड़ रु. की घूस दी थी।