दलाल ने सॉफ्टवेयर से बुक किए 86 लाख के 4000 ई-टिकट, गिरफ्तार
Image Credit: Shortpedia
सेंट्रल रेलवे के विजिलेंस स्क्वॉड ने मुंबई के वसई इलाके में ट्रैवल एजेंसी के दलाल को गिरफ्तार कर 3 लाख रुपये के 78 ई-टिकट बरामद किए हैं। आरोपी विमल चंदा को आनंद नगर इलाके में गीत ट्रैवल्स नाम की ट्रैवल एजेंसी से दबोचा गया। रेलवे के स्क्वॉड ने विमल के पास से 86 लाख रुपये कीमत के 4000 से ज्यादा पुराने ई-टिकट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए टिकट बुकिंग के लिए उसने 61 लोगों की आईडी का इस्तेमाल किया था।