यदि आप Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करतें है, तो हो जाये सावधान!
Image Credit: Shortpedia
यदि आप ऑनलाइन कंपनियों से भोजन ऑर्डर करते हैं तो ये जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है कि ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर्स Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों से भोजन मंगाने वालों को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।क्योंकि ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर्स ने कई प्रोडक्ट्स पर रेस्टोरेंट्स के दाम के मुकाबले 5 रुपये से लेकर 50 रुपये या उससे अधिक बढ़ा दिए हैं।ऐसा इन्होंने घाटे में चले रहे अपने मौद्रिककोष को भरने के लिए किया है।