जल्द भारत में दौड़ेगी hyperloop, मुम्बई से पुणे की दूरी 35 मिनट में होगी पूरी
Image Credit: Shortpedia
लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए पूरी तरीके से तत्पर है इसीलिए वह बुलेट ट्रेन के बाद अब hyperloop one को भी भारत लाने वाले है. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गयी है और इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. Hyperloop से 200 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट पर पूरी की जा सकेगी