पाकिस्तानी हैकर की भारतीय सेना समेत 98 विभागों और ब्रह्मोस मिसाइल प्रॉजेक्ट में सेंधमारी की कोशिश
Image Credit: Shortpedia
एक पाकिस्तानी जासूस ने फेसबुक पर 'सेजल कपूर' के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर विभिन्न भारतीय सेनाओं और विभागों के 98 से अधिक कम्प्यूटर सिस्टम को निशाना बनाया। हैकर 2015 से 2018 के बीच भारतीय सेना, IAF, नेवी, पैरामिलिट्री फोर्सेज़; UP, पंजाब, MP, राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के अकाउंट्स को 'विस्पर' और 'ग्रैविटी रैट' सॉफ्टवेयर से हैक करना चाहता था। उसने ब्रह्मोस मिसाइल प्रॉजेक्ट में भी सेंधमारी की कोशिश की थी।