Sterling Biotech Case का आरोपी हितेश पटेल अरेस्ट, जल्द लाया जाएगा भारत- Reports
Image Credit: Shortpedia
5000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हितेश पटेल को अलबानिया में 20 मार्च को हिरासत में लिया गया है। हितेश पटेल को जल्द भारत भी लाया जाएगा, वह स्टर्लिंग बायोटेक केस भी वॉन्टेड लिस्ट में है। बता दें स्टर्लिंग बायोटेक केस में बैंकों को 8,100 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में हितेश आरोपी है। पटेल के बारे में पहले अमेरिका में होने का दावा किया जा रहा था।