कारों पर हों 'हम 2 हमारे 2' जैसी स्कीम, गाड़ियों की संख्या पर लगे नियंत्रण - SC
Image Credit: Shortpedia
SC ने Delhi-NCR में गाड़ियों की संख्या नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं SC ने बढ़ती गाड़ियों से पार्किंग के लिए पड़ोसियों के संबंध बिगड़ने की बात कही। SC ने बेहिसाब तरीके से कार खरीदने की प्रवृत्ति पर भी चिंता जताई है। SC ने कहा- कारों में भी 'हम 2 हमारे 2' जैसी स्कीम हों। SC ने दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को रोकने के लिए ये बातें कहीं।