Google ने इन 29 खतरनाक ऐप्स के खिलाफ लिया सख्त एक्शन
Image Credit: shortpedia
Google Play Store ने एक बार फिर खतरनाक ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है। गूगल ने Play Store से करीब 29 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने Quick Heal Security Labs के निर्देश के बाद ये कदम उठाया है। हैरानी की बात ये है कि इन ऐप्स को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर ऐप्स फोटोग्राफी कैटेगरी की हैं।