गूगल ने प्ले स्टोर से हटाई 60 ऐप्स, 4 स्पाई ऐप्स भी लिस्ट में शामिल
Image Credit: Shortpedia
गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म से एक चीनी डेवलपर की 60 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया। इन ऐप्स में 4 स्पाई ऐप्स भी थीं। Stalkware या Spyware कहे जाने वाली ये ऐप्स यूजर की कॉल लॉग, कॉन्टैक्ट्स इनफॉर्मेशन, लोकेशन ट्रैकिंग और टेक्स्ट मैसेज से जुड़ी जानकारियां जुटाती हैं। Spy Tracker नामक ऐप खासकर बच्चों के लिए पैरेंटल कंट्रोल की तरह इस्तेमाल होती हैं। लेकिन फिलहाल इसका मिसयूज हो रहा था।