Google Doodle On Arecibo Message: 44 साल पहले धरती के बाहर भेजा गया था पहला रेडियो मैसेज
Image Credit: Google
Google ने आज अरसीबो मेसेज (Arecibo message) का Google Doodle बनाया है. आज से 44 साल पहले इंसान ने धरती से बाहर तारों को पहला रेडियो मैसेज भेजा था. इंसान की इस उपलब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने डूडल तैयार किया है. ये ब्रॉडकास्ट काफी शक्तिशाली था, लेकिन आज तक इसका रिस्पॉन्स मैसेज नहीं मिला है. गूगल के मुताबिक, वैज्ञानिकों के एक समूह ने प्योर्तो रीको के जंगलों से पहली बार अपने ग्रह पृथ्वी के बाहर रेडियो मेसेज भेजा था।