Google Maps बताएगा बस या ट्रेन में है कितना Crowd, लॉन्च हुआ नया फीचर
Image Credit: Shortpedia
Google Maps के हालिया लॉन्च फीचर से आप जान सकेंगे कि आपकी बस या ट्रेन में कितनी भीड़ होगी। ये फीचर यूजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पूरी जानकारी देगा। Google Maps पब्लिक ट्रांसपोर्ट में देरी की संभावना को काफी हद तक उसी तरह बताएगा, जैसे नैविगेशन के दौरान ट्रैफिक के बारे में बताता है। जून से ही Google Maps ने बस की रियल टाइम इन्फर्मेशन और लाइव ट्रेन स्टेटस बताने की शुरुआत कर दी थी।