रघुराम राजन बोले- अगर चुना है तो केंद्र को सुननी चाहिए RBI की बात
Image Credit: Shortpedia
RBI और सरकार में जारी टकराव को लेकर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कहा कि यह तल्खी और ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए। एक बार जब सरकार ने गवर्नर और डिप्टी गवर्नर नियुक्त कर लिया है तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। RBI के डिप्टी गवर्नर द्वारा RBI की आजादी बनाए रखने की पैरवी करने पर राजन ने विरल आचार्य की तारीफ की। वहीं राजन ने कहा कि RBI के समर्थन में विरल आचार्य के चेतावनी की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि RBI की ये आजादी देशहित में है।