आखिर क्यों? पिछले 10 साल से रात होते ही बंद हो जाता है ये नेशनल हाइवे, जानें वजह
Image Credit: Shortpedia
देश का एक नेशनल हाइवे ऐसा भी है जो बीते 10 साल से रात के 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहता है। इस वक्त तक कोई भी वाहन 212 किमी. लंबे इस हाइवे पर फटकता नहीं है। ये हाइवे है केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे - 212, जिसका नाम बदलकर अब नेशनल हाईवे- 766 हुआ। दरअसल, रात में वाहनों पर ये बैन वन्यजीव के हाइवे पर रहने के चलते लगा है।