जल्द शुरू होगी भारत-नेपाल रेल सेवा, बिहार के जयनगर से कुर्था तक ट्रायल शुरु
Image Credit: Shortpedia
भारत और नेपाल के बीच ब्रॉड गेज पर पहले यात्री ट्रेन के इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभवना है। रेलवे के सूत्रों ने इसकी जानकारी यहां दी। यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल में जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी। जय नगर कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किमी. है। 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का उद्धाटन कर सकते हैं। बता दें इस रास्ते से आनेजाने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी।