Facebook के इस कदम से रूकेंगे फेंक फोटो और वीडियोज
Image Credit: shortpedia
फेसबुक अब यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई फोटोज़ व वीडियोज़ को चैक करेगी और गलत जानकारी या फोटो के सही ना होने पर उसे सोशल मीडिया से हटाएगी। फेसबुक ने घोषणा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में मौजूद 27 फैक्ट चैकिंग पार्टनर्स को अब एक टूल मिलेगा। जिसके जरिए वो फोटोज़ व वीडियोज़ की पुष्टि कर सकेंगे। ये फीचर मशीन लर्निंग तकनीक से बनाया गया है, जो फेक फोटो व वीडियो की पहचान करने व झूठी सामग्री को लेकर तेजी से एक्शन लेने में कम्पनी की काफी मदद करेगा।