चुनावों को देखते हुए Facebook ने अपनी Ads. Policy में किए बड़े बदलाव
Image Credit: Shortpedia
चुनावों के मद्देनजर फेसबुक ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब फेसबुक पर ऐड्स में पेज चलाने वाले की कंट्री लोकेशन को युजर्स जान सकेंगे। साथ ही Ad Library Report और उसमें बिना डिस्क्लेमर वाले विज्ञापन आएंगे। वहीं पॉलिटिकल ऐड की पहचान में यूजर मदद कर सकेंगे। फेसबुक की इसके पीछे मंशा प्लेटफॉर्म से फैलनी वाली अफवाहों व आपत्तिजनक सामग्रियों को रोकना है। फेसबुक ने कहा है कि ये फीचर्स 21 फरवरी तक आ जाएंगे।