Facebook Messenger दुनियाभर में क्रैश, कई घंटे बाद बहाल हुई सर्विस
Image Credit: Shortpedia
पूरी दुनिया में बीती रात अचानक ही फेसबुक मैसेंजर ने काम करना बंद कर दिया। अमेरिका और यूरोप में युजर्स ने इसकी शिकायत भी की। हजारों यूजर्स ना तो अपने फैसबुक मैसेंजर में लॉगिन कर पाए और ना ही मैसेज देख पाए। साथ ही लोग फेसबुक के सर्वर से जुड़ भी नहीं पा रहे रहे थे। फेसबुक मैसेंजर में ये दिक्कत आधी रात के बाद शुरू हुई। कुछ घंटों तक यूजर्स को दिक्कत हुई। जिसके बाद सेवा बहाल हो गई। फिलहाल Facebook ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।