फेसबुक ने दूसरी बाद बंद किया नेतन्याहू का चैटबॉट
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक ने हफ्ते भर में दूसरी बार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर कार्रवाई करते हुए उनका चैटबॉट बंद किया। 'स्थानीय कानूनों के उल्लंघन' के चलते उनका चैटबॉट बंद हुआ। चैटबॉट एक मैसेजिंग टूल है, जिससे बड़े स्तर पर मैसेज भेजे जाते हैं। नेतन्याहू के अकाउंट से चैटबॉट के जरिए अवैध तरीके से चुनावी सूचनाएं शेयर हुईं थीं। गुरुवार को भी नेतन्याहू के आधिकारिक पेज द्वारा संचालित चैटबॉट बंद हुआ था।