डूबती अर्थव्यवस्था से चीन के बिजनेसमैन देश छोड़ने को मजबूर, भविष्य के प्रति आशंकित
Image Credit: Shortpedia
चीन की अर्थव्यवस्था उस बड़े जहाज की तरह है, जो डूबने जा रहा है. जहाज का डूबना तय है और पैसेंजर मारे जाएंगे. यदि आप इसे छोड़ सकते हैं तो कृपया जितनी जल्दी हो सके, व्यवस्था कर लें. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि चीन के एक कोराबारी ने सोशल मीडिया पर 28 पन्नों के एक आर्टिकल में यह बात लिखी है. दरअसल चीन की डूबती अर्थव्यवस्था और अमेरिका से ट्रेड वॉर ने विकास दर को प्रभावित किया है, इसलिए चीन के कारोबारी चन तियनयॉन्ग ने पिछले महीने पूरा कारोबार समेट लिया और माल्टा चले गए.