Emirates ने शुरू की दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट A-380, जानें खासियत
Image Credit: Shortpedia
UAE की Emirates Airlines ने आज से दुबई-मस्कट के बीच दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट सर्विस A-380 शुरू की। विमान 340 किमी. की दूरी 40 मिनट में पूरी करेगा। इससे पहले अमीरात की दुबई और दोहा के बीच दुनिया की सबसे छोटी A-380 फ्लाइट चलती थी। विमान के लोअर डेक में 429 इकोनॉमी सीट, 76 बिजनेस क्लास सीट और 14 first class private suites हैं। इस सर्विस के चलते 2,000 लोग रोजाना दुबई-मस्कट जा सकेंगे।