देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आए भूकंप के झटके, 4.7 मापी गई तीव्रता
देश के कई हिस्सों में बदलते मौसम के बीच पूर्वोत्तर में एक बार फिर भूकंप के झटके आए हैं। आज पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 बताई जा रही है। भूकंप के झटके करीब 4 से 6 सेकंड तक महसूस किए गए थे। भूकंप का केद्र असम का बारपेटा बताया जा रहा है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके आए थे। तब भूकंप की तीव्रता 5.6 के करीब थी।