अब कान से भी अनलॉक कर सकेंगे स्मार्टफोन
Image Credit: Shortpedia
यूनिवर्सिटी ऑफ बफलो के रिसर्चर्स ने एक नई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन टेक्निक खोजी। जिसमें इन-इयर इयरबड्स से स्मार्टफोन अनलॉक होगा। EarEcho एक बायोमेट्रिक टूल है, जो इयर कनाल की खास बनावट को स्कैन करके वायरलेस इयरबड्स से यूजर्स को ऑथेंटिकेट करता है। इस खोज को कंप्यूटर मशीनरी एसोसिएशन की ओर से प्रकाशित होने वाले जर्नल में जगह मिली। इसका प्रोटोटाइप यूजर्स के स्मार्टफोन को अनलॉक करने में 95% सफल रहा है।