समुद्र में हुआ प्लेन क्रैश, रनवे से 160 यार्ड पहले ही की थी लैंडिग
Image Credit: Airways Magazine
चुक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले ही पापुआ न्यू गिनी का Air Niugini प्लेन क्रैश हो गया। एयरपोर्ट से 160 यार्ड पहले ही प्लेन की समुद्र में लैडिंग हो गई. इस हादसे के बाद भी विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया.एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक Air Niugini का ये प्लेन माइक्रोनेशिया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक चुक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे से प्लेन करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया। जिसके चलते ये हादसा हुआ।