सिम कार्ड से 25 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, किसी को ना दें सिम का यूनिक नंबर
Image Credit: Shortpedia
नोएडा में सिम फ्रॉड के जरिए सिनियर सिटिजन महावीर मित्तल के अकाउंट से 25.1 लाख की चोरी हुई। पैसा 4 अलग-अलग बैंकों में ट्र्रांसफर हुआ। दरअसल, ठग यूजर से 4, 1 या कोई और नंबर दबाने को कहते हैं और सिम का 20 अंकों वाला यूनीक नंबर मिलने पर सिम स्वैप कर लेते हैं। इन ठगों को फर्जी कॉल सेंटर का सहारा मिलता है। जहां से इन्हें डेटा मिलता है।