उत्तराखंड: ड्रोन से 32 km. दूर पहाड़ी इलाके से 18 मिनट में अस्पताल तक पहुंचा ब्लड सैंपल
Image Credit: Twitter@ANI
उत्तराखंड में हालिया एक प्रयोग के तौर पर ड्रोन के जरिए टिहरी जिले के दुर्गम पीएचसी से 32 किलोमीटर दूर ब्लड सैंपल पहुंचाया गया। सड़क के रास्ते यहां तक पहुंचने में करीब 100 मिनट लगते हैं, लेकिन ड्रोन यहां महज 18 मिनट में सैंपल लेकर पहुंच गया। अस्पताल के सीएमएस ने बताया, ये प्रयोग टिहरी-गढ़वाल में चल रहे टेलि-मेडिसिन प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था। ड्रोन को सीडी स्पेस रोबॉटिक्स लिमिटेड नाम की फर्म ने बनाया।