ब्रह्मोस की डिटेल्स ISI तक पहुंचाती थी ये 'लड़की', FB पर हनीट्रैप था इसका अचूक हथियार
Image Credit: Sputnik International
ब्रह्मोस यूनिट से खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में पकड़े गए इंजीनियर निशांत अग्रवाल के केस की जांच कर रही यूपी एटीएस ने नया खुलासा किया है। यूपी एटीएस की टीम ने फेसबुक में एक अकाउंट को पता लगाया है, जिसके जरिये भारत के रक्षा संस्थानों में सेंध लगाने का काम किया जाता था। ये फेसबुक अकाउंट काजल नाम की एक महिला के नाम से चल रहा है। इसी के जरिये भारतीय अफसरों को हनीट्रैप में फंसाकर अहम जानकारियां ली जाती थीं।