Delhivery ने यूनिकॉर्न क्लब में की इंट्री, कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को देता है सुविधाएं
Image Credit: Shortpedia
सॉफ्टबैंक के इनवेस्टमेंट के चलते ही संभव हुआ है कि लॉजिस्टिक टेक स्टार्टअप Delhivery ने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश कर लिया है। अपने शुरुआती दौर में, Delhivery ने सॉफ्टबैंक से 395 मिलियन डॉलर हासिल किए थे, कंपनी की वैल्यू आज 1.6 बिलियन हो गई है। जबकि निवेशकों की स्टार्ट-अप में 22.4% हिस्सेदारी है। ये फ्लिपकार्ट, पेटीएम और कई ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी कर रहा है। सॉफ्टबैंक और Delhivery में 2018 से बातचीत जारी थी।