कोर्ट का पायरेसी पर वार; तमिल रॉकर्स, कैटमूवीज जैसी साइट्स होंगी ब्लॉक
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली हाईकोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे तमिल रॉकर्स, EZTV, कैटमूवीज और लाइमटॉरेंट जैसी वेबसाइट्स को सर्विस देना बंद करें। इन वेबसाइट्स पर फिल्मों की अनऑथराइज स्ट्रीमिंग और वार्नर ब्रॉस, यूनिवर्सल एवम् नेटफ्लिक्स जैसी टीवी सीरीज के डिस्ट्रिब्यूशन का आरोप है। कोर्ट ने इन वेबसाइट्स के यूआरएल और आईपी एड्रेस ब्लॉक करने के आदेश दिए। बता दें तमिल रॉकर्स पायरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट है।