देश का पहला Bitcoin ATM सीज, क्राइम ब्रांच ने की छापेमारी
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में बैंगलोर में खुले पहले Bitcoin ATM के संचालक को पुलिस ने Bitcoin ATM गिरफ्तार कर ATM को सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक ये Bitcoin ATM अवैध है क्योंकि इसके Kiosk को बिना किसी की परमिशन के लगाया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें क्राइम ब्रांच ने 1.8 लाख नकदी, 1 टेलर मशीन, 2 लैपटॉप, 1 मोबाइल, 3 क्रेडिट कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, 1 पासपोर्ट समेत कई सामान जब्त किए हैं।