कोयला घोटाला: कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव HC गुप्ता को 3 साल की जेल, अन्य 4 को भी सजा
Image Credit: World Finance
दिल्ली की एक अदालत ने एक कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला केस में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को 3 साल की सजा सुनाई है। ये घोटाला UPA सरकार के वक्त में हुआ था। अदालत ने 2 अन्य नौकरशाह ए क्रोफा और के सी समारिया को भी 3-3 साल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने दोषी ठहराये गये अन्य व्यक्तियों विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास पाटनी और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरी आनंद मलिक को 4-4 साल जेल की सजा सुनाई है।