चीन ने तैयार किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड न्यूज एंकर, ये हैं खासियत
Image Credit: xinhua
चीन ने दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड न्यूज ऐंकर तैयार किया है। चीन की न्यूज एजेंसी Xinhua ने चीन की सर्च इंजन कंपनी सोगू के साथ पार्टनरशिप की है। यह AI न्यूज एंकर खबरें पढ़ सकता है और इसकी आवाज इंसानों जैसी ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह न्यूज एंकर डेली टीवी न्यूज रिपोर्ट का पैसा बचाएगा, क्योंकि यह 24 घंटों तक लगातार काम कर सकता है। खास बात ये है कि इस वर्चुअल न्यूज एंकर में ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने की क्षमता है।