मसूद पर चीन की "ना"; UNSC के बाकी देश करेंगे दूसरे विकल्प पर विचार
Image Credit: Shortpedia
चीन ने UNSC में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से पहले एक बार फिर बचाया है। 10 साल में चौथी बार चीन ने इसके लिए अपने वीटो पावर का इस्तेमाल किया है। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका 27 फरवरी को मसूद के खिलाफ ये प्रस्ताव लाए थे। 10 से अधिक देशों का इस प्रस्ताव को समर्थन है। चीन के इस रवैये से नाराज UNSC के बाकी देशों ने अन्य कदम उठाने की बात कही।