छत्तीसगढ़: राख का ढ़ेर होने से बचा बस्तर, सुरक्षाबलों ने पकड़े 250 से ज्यादा IED
Image Credit: Wikipedia
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और केंद्रीय बल के ज्वांइट ऑपरेशन में 250 से ज्यादा स्थानों पर IED पकड़ने की खबर सामने आई है। बता दें बस्तर की 12 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी नक्सलवादियों ने बस्तर में चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है। इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं। साथ ही वो आतंक फैलाने की भी कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों में नक्सलियों का डर है।