इंस्टाग्राम में छुपी कमी पकड़ी, चेन्नई के रिसर्चर को मिला 10 हजार डॉलर का इनाम
Image Credit: Shortpedia
चेन्नई के सिक्योरिटी रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया ने इंस्ट्राग्राम में एक कमी निकाली। अपनी इस रिसर्च के लिए उन्हें 10 हजार डॉलर यानी 7.20 लाख रुपये का इनाम मिला है। लक्ष्मण ने कंपनी के बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत ये रकम जीती है। बकौल लक्ष्मण इंस्टाग्राम में उन्होंने देखा कि एक ही डिवाइस आईडी को अलग-अलग यूजर्स के कई सारे पासवर्ड रिसेट कोड्स मंगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।