कैश संकट टालने के लिए 22 नवंबर को सिस्टम में 8,000 करोड़ रुपये डालेगा RBI
Image Credit: Shortpedia
बीते दिन RBI के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें केंद्र और RBI के बीच टकराव की स्थिति खत्म करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। RBI के पास कितना खजाना रहना चाहिए, इस लेकर केंद्र और RBI में सहमति बन गई है। इसके अलावा बैंक ने गवर्नमेंट सिक्योरिटी बॉन्ड खरीद के जरिए 22 नवंबर तक 8,000 करोड़ रुपये सिस्टम में लाने का फैसला किया है। यानि RBI के जिस पैसे को लेकर विवाद था, उसे RBI ने खरीदारी कर सरकारी सिस्टम में लाने का निर्णय लिया है।