रितेश अग्रवाल के $1.5 बिलियन के स्टॉक वापस खरीदने के प्लान को सी.सी.आई की हरी झंडी
Image Credit: shortpedia
OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के 1.5 बिलियन डॉलर के स्टॉक्स वापस खरीदने के प्लान को सी.सी.आई ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फैसले के बाद रितेश अग्रवाल, आर.ए. हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स के माध्यम से पैसों का लेन-देन करके अपने स्टॉक्स वापस खरीद सकेंगे। सारे स्टॉक्स वापस खरीदने के बाद OYO 10 बिलियन डॉलर की कंपनी बन जाएगी। वहीं रितेश की कंपनी में हिस्सेदारी 9% से बढ़कर 30% हो जाएगी।