ममता के मंत्री पर 'कट मनी' मांगने का आरोप, हिंसक प्रदर्शन, व्यापारियों ने बंद की दुकानें
Image Credit: Twitter@ANI
कलकत्ता हाइ कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक उनके सहायक, एक पार्षद और राज्य से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। 2 व्यापारी बंधुओं ने शिकायत की थी कि उनसे एक नर्सिंग होम बनाने की मंजूरी के बदले बंदूक की नोंक पर 30 लाख रुपए मांगे गए थे। दूसरी ओर घोगोमली इलाके में आज सुबह स्थानीय व्यापारियों ने वार्ड नंबर-37 की पार्षद रंजन शील शर्मा पर आरोप लगाते हुए हिंसक प्रदर्शन किया।