CAIT ने चीनी सामान में हवाला कारोबार की जताई आशंका, पाक कनेक्शन की कही बात
Image Credit: PxHere
Confederations of All India Traders ने चीन से आयात होने वाले सामान में हवाला कारोबार की आशंका जताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। CAIT का अनुमान है कि कहीं हवाला कारोबार का पैसा पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियां चलाने के लिए तो नहीं जाता? CAIT का मत है कि चीनी सामान सस्ता मिलता है और सरकार को कस्टम ड्यूटी व टैक्स की बड़ी चपत लगती है। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है।