'भारत में 2023 तक 40% बढ़ेंगे इंटरनेट यूजर्स, दोगुने होंगे स्मार्टफोन यूजर्स'
Image Credit: Shortpedia
मैकिन्से की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार सस्ते होते डेटा की वजह से 2023 तक भारत में 40% इंटरनेट यूजर्स बढ़ेंगे और दोगुने स्मार्टफोन यूजर्स बढ़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 2013 से अब तक डेटा की लागत 95% घटी। जबकि मुख्य डिजिटल क्षेत्र 2025 तक दो गुना बढ़कर 355 से 435 अरब डॉलर होगा। देश में 2018 तक इंटरनेट के 56 करोड़ यूजर्स थे. जोकि सिर्फ चीन से ही कम है।