5.13 प्रतिशत पर पहुंची थोक महंगाई दर
Image Credit: Shortpedia
कच्चे तेल, काेयला व ईंधन की कीमतों में तेजी से मुद्रास्फीति की दर सितंबर में बढ़कर 5.13 प्रतिशत हो गई जबकि अगस्त में 4.53 प्रतिशत व पिछले साल के उसी महिने में 3.14 प्रतिशत थी। अगस्त में सब्जियों, फलों, दालों व चीनी के दाम घटने से थोक महंगाई की दर घटकर 4 माह के निचले स्तर 4.53 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष में अब तक थोक महंगाई की औसत दर 3.87 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी।