रोबोट डॉग लॉन्च, माइनस 20° से 45° सेल्सियस तापमान में भी करेगा काम
Image Credit: Twitter
इंजीनियरिंग और रोबोट डिजाइन कंपनी बोस्टन डायनामिक्स ने बाजार में रोबॉट डॉग लॉन्च किया। ये केवल चुनिंदा कस्टमर के लिए उपलब्ध है। रोबॉट डॉग भवन-निर्माण में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को आसानी से उठा सकता है। डॉग्ज में 360 डिग्री कैमरे लगे हैं, जिससे ये चारों ओर के दृश्य को देख सकेगा। ये डस्ट और वॉटरप्रूफ है। साथ ही माइनस 20° से 45° सेल्सियस तापमान में काम कर सकता है।