अफगानिस्तानी राष्ट्रपति की रैली में धमाका, 24 मरे, 30 घायल
Image Credit: Tolo News
अफगानिस्तान के परवान में भीषण आत्मघाती विस्फोट के बाद एक और ब्लास्ट हुआ। दूसरा धमाका काबुल के मैक्रोरीन-2 क्षेत्र में मसूद स्क्वायर और अमेरिकी दूतावास के पास हुआ। पहला धमाका अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रैली को निशाना बनाकर हुआ। जिसमें महिलाओं-बच्चों समेत 24 की मौत हुई और 30 घायल हुए। धमाके के वक्त अफगानिस्तानी राष्ट्रपति भी वहां मौजूद थे। हालांकि वो सुरक्षित हैं। हमले के पीछे तालिबान का हाथ माना जा रहा है।