ये स्पाइवेयर WhatsApp, Facebook से खंगाल रहा आपकी निजी जानकारियां
Image Credit: Shortpedia
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 6 ऐप्स के द्वारा दुनियाभर के 200 देशों के यूजर्स का डेटा लीक हो रहा था। हैकर्स इस स्पाइवेयर के जरिए यूजर्स के वॉट्सऐप, फेसबुक और स्नैपचेट के डेटा को भी ऐक्सेस कर रहे थे। रीसर्चर्स ने पाया कि इस स्पाइवेयर से हैकर्स यूजर के फोन की लगभग सारी जानकारियों को हासिल कर सकते थे। स्पाइवेयर की जानकारी होने पर गूगल ने इन ऐप्स को फिलहाल अपने प्ले स्टोर से हटा लिया है। इस स्पाइवेयर का नाम 'ANDROIDS_MOBSTSPY' है।